प्रखर वक्ता और प्रभावशाली सांसद थीं सुषमा स्वराज : लालू

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर किये गए ट्वीट में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा गया है;

Update: 2019-08-07 11:50 GMT

पटना । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर किये गए ट्वीट में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा गया है कि वह एक प्रखर वक्ता और प्रभावशाली सांसद थीं।

ट्विटर पर आज पोस्ट किये गए शोक संदेश में कहा गया है कि राजद अध्यक्ष श्री यादव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता श्रीमती स्वराज के आकस्मिक निधन से दुखी और मर्माहत हैं। उन्होंने कहा कि वह एक प्रखर वक्ता, प्रभावशाली सांसद और नेता थीं। उनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।

Deeply saddened at the passing away of Smt #SushmaSwaraj ji. An effective orator, parliamentarian & leader, she will forever be missed. My deepest condolences and prayers.

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 7, 2019

ट्वीट में श्री यादव ने दिवंगत आत्मा को चिरशांति और उनके परिजनों और प्रशंसकों को धैर्य-धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। 

Full View

Tags:    

Similar News