ओआईसी की बैठक में शिरकत करेंगी सुषमा स्वराज
राजनयिक स्तर पर भारत की बढती सफलता का एक और उदाहरण अगले सप्ताह तब देखने को मिलेगा जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ओआईसी देशों के विदेश मंत्रियों की 46वीं बैठक में शिरकत करेंगी
नयी दिल्ली। राजनयिक स्तर पर भारत की बढती सफलता का एक और उदाहरण अगले सप्ताह तब देखने को मिलेगा जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्लामिक सहयोग संगठन(ओआईसी) देशों के विदेश मंत्रियों की 46वीं बैठक में शिरकत करेंगी।
विदेश मंत्रालय ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जयेद अल नाहयान ने श्रीमती स्वराज को ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में आमंत्रित किया है और बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करने का उनसे आग्रह किया है। यह बैठक एक और दो मार्च को होनी है।
बयान में कहा गया है कि भारत इस आमंत्रण को संयुक्त अरब अमीरात के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखता है और इस बात का सम्मान करता है कि इस्लामिक देशों के इस संगठन ने भारत के साढे 18 करोड़ मुसलमानों को तरजीह दी है।