ओआईसी की बैठक में शामिल होने के लिए  अबू धाबी पहुंची सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्लामिक सहयोग संगठन(ओआईसी)देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार रात संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी पहुंचीं

Update: 2019-03-01 11:30 GMT

अबू धाबी । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्लामिक सहयोग संगठन(ओआईसी)देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार रात संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी पहुंचीं। 


भारत को एेसे मौके पर यह मंच मिला है जब वह पुलवामा हमले के बाद आतंकवाद के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग करने के अभियान में जुटा है। पाकिस्तान के आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने के सबूतों के साथ भारत के आतंकवाद के खिलाफ हुंकार भरने की संभावना है। 

यह पहला मौका है जब 17 देशों के प्रभावशाली समूह ओआईसी के सम्मेलन में भारत बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत कर रहा है। इसके साथ ही श्रीमती स्वराज इस सम्मेलन में भाग लेने वाली पहली भारतीय विदेश मंत्री होंगी।

विदेश विभाग के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। 

उन्होंने कहा कि श्रीमती स्वराज ओआईसी के 46 वें सत्र के दो दिवसीय सम्मेलन के आरंभिक सत्र में बतौर ‘सम्मानित अतिथि’ शामिल होगीं। श्री कुमार ने हवाई अड्डे पर श्रीमती स्वाराज का स्वागत किये जाने की तस्वीर भी पोस्ट की। यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नहयान ने हवाई अड्डे पर भारतीय विदेश मंत्री का जोरदार स्वागत किया। 

Recognising India’s engagement with the Islamic world

EAM @SushmaSwaraj arrives in #AbuDhabi for the Ministerial Meeting of @OIC_OCI. India has been invited by HH Sheikh Abdullah bin Zayed Al Nahyan, Foreign Minister of UAE as the 'Guest of Honour'. pic.twitter.com/wzQbVOGczN

— Raveesh Kumar (@MEAIndia) February 28, 2019

Full View

 

Tags:    

Similar News