ओआईसी सम्मेलन में शामिल होने के लिए सुषमा स्वराज अबू धाबी रवाना

भारत ने 57 इस्लामी राष्ट्रों के प्रभावशाली समूह इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आमंत्रित किये जाने को लेकर 'देश के लिए महत्वपूर्ण सम्मान' बताया;

Update: 2019-03-01 01:22 GMT

नई दिल्ली। भारत ने 57 इस्लामी राष्ट्रों के प्रभावशाली समूह इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आमंत्रित किये जाने को लेकर 'देश के लिए महत्वपूर्ण सम्मान' बताया। 

श्रीमती स्वराज इस्लामी सहयोग संगठन की ओर से आयोजित विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए अबू धाबी के लिए रवाना हो गयीं। 

वह शुक्रवार को दो दिवसीय बैठक के उद्घाटन समारोह में शामिल होेंगी। 
यह पहली बार है कि भारत को ओआईसी की एक बैठक में सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है जो जम्मू-कश्मीर को लेकर अक्सर पाकिस्तान के पक्ष में भारत विरोधी रुख अपनाया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ''विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्लामी सहयोग संगठन की 46वीं विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए अबू धाबी के लिए रवाना हो गयीं। पहली बार भारत को 'गेस्ट ऑफ ऑनर' का दर्जा दिया गया है। विदेश मंत्री उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगी और द्विपक्षीय बैठकें करेंगी।'' 

Full View

Tags:    

Similar News