सुषमा स्वराज ने  ईरान के राष्ट्रपति कई मुद्दों पर की चर्चा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात कर ऊर्जा एवं कनेक्टिविटी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।;

Update: 2018-02-17 15:52 GMT

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात कर ऊर्जा एवं कनेक्टिविटी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, "दोनों नेताओं के बीच चर्चा के दौरान ऊर्जा, कनेक्टिविटी, आईटी, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने पर चर्चा हुई।"

#Delhi: Iran President #HassanRouhani meets EAM Sushma Swaraj. pic.twitter.com/rynKOAt6W6

— ANI (@ANI) February 17, 2018


 

रूहानी शुक्रवार शाम को हैदराबाद से नई दिल्ली पहुंचे थे। उनका राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया।

बीते 10 वर्षों में ईरान के किसी राष्ट्रपति का यह पहला भारत दौरा है। मोदी और रूहानी के बीच आज प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी, जिनमें कई समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।

Tags:    

Similar News