सूर्या की फिल्म 'उरियेडी 2' का टीजर रिलीज

तमिलनाडु के स्टार सूर्या द्वारा निर्मित आगामी राजनीतिक एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'उरियेडी 2' का टीजर फिल्म के ऑडियो लॉन्च के अवसर पर रिलीज;

Update: 2019-03-23 14:38 GMT

चेन्नई । तमिलनाडु के स्टार सूर्या द्वारा निर्मित आगामी राजनीतिक एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'उरियेडी 2' का टीजर फिल्म के ऑडियो लॉन्च के अवसर पर रिलीज कर दिया गया। साल 2016 में रिलीज हुई 'उरियेडी' कॉलेज के चार छात्रों की कहानी है जो राजनीति में फंस जाते हैं।

ऑडियो लांच के अवसर पर सूर्या ने संवाददाताओं से कहा कि सीक्वल सिर्फ मनोरंजन नहीं करेगा बल्कि दर्शकों को झकझोर कर उन्हें सोचने पर मजबूर कर देगा।

उन्होंने कहा कि '2डी एंटरटेनमेंट' बैनर तले इसका निर्माण कर वे गर्व महसूस कर रहे हैं।

फिल्म का टीजर 42 सेकेंड का है जो बताता है कि समाज में बदलाव लाने के लिए युवाओं को राजनीति में भाग लेना चाहिए।

फिल्म के निर्देशक विजय बी कुमार ने भी फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभाया है। 'उरियेडी 2' में विस्मय, सुधाकर, शंकर और अब्बास भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
 

Tags:    

Similar News