घूमंतू बच्चों का सर्वे कर शिक्षा के प्रति जागरूक करें- कलेक्टर
कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने भाटापारा शहर में औचक निरीक्षण के दौरान लोकोत्सव मैदान में जल भराव एवं एकत्रित कचरों को तत्काल हटाया जाए;
बलौदा बाजार। कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने भाटापारा शहर में औचक निरीक्षण के दौरान लोकोत्सव मैदान में जल भराव एवं एकत्रित कचरों को तत्काल हटाकर अन्य कार्यक्रमों के लिए व्यवस्थित करने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी भाटापारा श्री जफर खान को निर्देश दिए।
मुंशी इस्माइल वार्ड में बालक श्री राजेश सोनी पिता श्री रामचरण सोनी को कचरा उठाते हुए देखकर, कलेक्टर ने बालक से उसके परिवार के संबंध में पूछताछ किया। इस दौरान कलेक्टर ने बालक के माता-पिता को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना या अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने, ऐसे अन्य बच्चों का सर्वे करने, ऐसे बच्चों के पालकों को जागरूक कर बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सचिन भूतड़ा को दिए।
कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने शहर की नियमित साफ-सफाई रखने, आमजनों को स्वच्छता जागरूक करने, दिव्यांगजनों के पुनर्वास के लिए भवन के लिए स्थल चिन्हित करने, सामाजिक आर्थिक सुरक्षा योजना के तहत वृद्धा पेंशन देने, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी एवं पंचायत निरीक्षक को समन्वय कर दिव्यांगों को चिकित्सा प्रमाण-पत्र शिविर लगा कर शत-प्रतिशत प्रदान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम एवं छात्रावासों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावासों का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला-बाल विकास के परियोजना अधिकारी तथा अन्य महिला अधिकारी का दल बनाकर निरीक्षण जांच प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।