किसान आत्महत्या मामले में आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
केरल में कोझिकोड़ जिले के चेम्पानोडा गांव के एक किसान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी ग्राम पंचायत सहायक ने कल आत्मसमर्पण कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-27 14:50 GMT
कोझिकोड़। केरल में कोझिकोड़ जिले के चेम्पानोडा गांव के एक किसान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी ग्राम पंचायत सहायक ने कल आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी सलीश थॉमस ने कल रात पेराम्बरा के क्षेत्रीय निरीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
थॉमस को इसी मामले में नौकरी से पहले ही निलंबित कर दिया गया था। वह कई दिनों से फरार था,कल रात उसने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
मृतक किसान की पत्नी ने बताया कि थॉमस ने भूमि कर लेने से मना कर दिया था, इसके एवज में वह एक लाख रुपये घूस मांगता था, इससे परेशान होकर उसके पति ने आत्महत्या कर ली।