झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों में पिछले 5 वर्ष से शिक्षा की अलख जगा रहे हैं डॉ.सुरेश नागर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मिलक लच्छी गांव के रहने वाले डॉ. सुरेश नागर दिल्ली सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में लेक्चर के पद पर कार्यरत हैं;
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मिलक लच्छी गांव के रहने वाले डॉ. सुरेश नागर दिल्ली सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में लेक्चर के पद पर कार्यरत हैं। इसी के साथ पिछले दस वर्षों से सामाजिक कार्य में भी लगे हुए हैं।
डॉ. सुरेश नागर झुग्गियों मे रहने वाले मजदूरों व उनके बच्चों को निःशुल्क शिक्षा लगातार पांच वर्ष से जारी रखे हुए हैं। झुग्गी में रहने वाले बच्चों को दिन के साथ रात में सड़क के किनारे शिक्षित करने के साथ उन्हें यूनिफार्म, बैग, स्टेशनरी व शिक्षण सामग्री मुहैया कराते रहते हैं।
इसी के साथ कैंसर जागरुकता अभियान, मतदाता जागरुकता अभियान, गांव में पिछले चह वर्षों से निःशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ वृक्षारोपण का काम कर रहे हैं। डॉ. सुरेश नागर ने बताया कि शिक्षा की इस मुहिम और सामाजिक जनजागरण कार्यक्रमों को बड़ा बनाने के लिए अपने दादा दरयाव सिंह के नाम पर दरयाव आदर्शवंश शिक्षा समिति का गठन किया गया।
इनके दादा स्व. दरयाव सिंह एक न्यायप्रिय व समाजसेवी थे। वे कहते थे कि शिक्षा समाज के जरुरतों में से एक है। इसलिए हमें सफलता एवं मानसिक गुलामी से आजादी के लिए शिक्षित होना आवश्यक है।
वे कहते थे कि हमें जीवन में सामाजिक कार्य अवश्य करना चाहिए। मैं अपने दादा की प्रेरणा पाकर ही उनके पदचिन्हों पर चलकर निरंतर समाज सेवा का प्रयास करता हूं।