सुरेश खन्ना ने राज्यपाल दीक्षित को दी बधाई
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने आज राज्यपाल राम नाईक से भेंट की और तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें बधाई दी;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने आज राज्यपाल राम नाईक से भेंट की और तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर श्री नाईक ने विधानसभा अध्यक्ष एवं संसदीय कार्यमंत्री को अपने तृतीय कार्यवृत्त ‘राजभवन में राम नाइक 2016-17’ की प्रति भेंट की।
श्री राम नाईक ने 22 जुलाई 2014 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ ली थी।
राज्यपाल ने पारदर्शिता एवं जवाबदेही की परम्परा को बनाए रखते हुए ‘राजभवन में राम नाईक 2014-15 और ‘2015-16’ नाम से प्रथम एवं द्वितीय वर्ष पूर्ण होने पर कार्यवृत्त का प्रकाशन किया था।
उन्होंने इस वर्ष भी 22 जुलाई को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में अपना तृतीय कार्यवृत्त ‘राजभवन में राम नाईक 2016-17’ का हिन्दी एवं उर्दू भाषा में लोकार्पण किया।