सुरेश खजूरिया गुरदासपुर उपचुनाव में होंगे 'आप' का चेहरा

पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर 11 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने आज मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सुरेश खजूरिया को अपना प्रत्याशी घोषित किया;

Update: 2017-09-17 18:03 GMT

चंडीगढ़। पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर 11 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने आज मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सुरेश खजूरिया को अपना प्रत्याशी घोषित किया।

आप की यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रत्याशी का चयन पार्टी की गुरदासपुर इकाई और माझा क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के बाद लिया गया है।

चौसठ वर्षीय श्री खजूरिया पठानकोट के निवासी हैं जो गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है। आप ने कहा कि उसे हें गर्व है कि उसके प्रत्याशी ने सेना में रहकर देश की सेवा की है।

उल्लेखनीय है कि चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है और कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी-अकाली दल गठबंधन से कौन चुनाव लड़ेगा, इसकी घोषणा अभी नहीं हुई है।

इस सीट पर उपचुनाव सांसद और अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के कारण हो रहा है।

Tags:    

Similar News