जींद में तीसरे स्थान पर रहे सुरजेवाला ने कहा लोगों के जनादेश हम स्वीकार करते हैं

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का जींद विधानसभा उप चुनाव में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। सुरजेवाला बहुकोणीय मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहे;

Update: 2019-01-31 19:06 GMT

चंडीगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का जींद विधानसभा उप चुनाव में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। सुरजेवाला बहुकोणीय मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहे। सुरजेवाला को विधायक होने के बावजूद एक मजबूत उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा गया था, लेकिन वह दूसरे नंबर पर भी नहीं आ सके।

उन्हें सिर्फ 22,740 वोट मिले, जबकि भाजपा के उम्मीदवार कृष्ण लाल मिड्ढा 50,566 वोटों के साथ विजयी रहे।

युवा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला 37,631 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। चौटाला, हाल में बनी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) से उम्मीदवार थे।

कांग्रेस नेता ने अपनी हार स्वीकार की।

सुरजेवाला ने कहा, "लोगों ने अपना जनादेश दिया है। हम इसे स्वीकार करते हैं। हम जींद निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे।"

सुरजेवाला कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के क्रम संख्या में गड़बड़ी को लेकर शिकायतें थीं, जिससे मतगणना कुछ समय के लिए रुकी रही।

Full View

Tags:    

Similar News