आरुषि हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तलवार दंपती से जवाब तलब किया
उच्चतम न्यायालय ने नोएडा के बहुचर्चित आरुषि तलवार-हेमराज दोहरे हत्याकांड मामले में तलवार दम्पती -डॉ. राजेश एवं डॉ. नूपुर तलवार- से आज जवाब तलब किया।;
नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने नोएडा के बहुचर्चित आरुषि तलवार-हेमराज दोहरे हत्याकांड मामले में तलवार दम्पती -डॉ. राजेश एवं डॉ. नूपुर तलवार- से आज जवाब तलब किया।
न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने हेमराज की पत्नी खुमकाला बंजाड़े की याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए तलवार दम्पती को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने 26 नवम्बर 2013 को तलवार दम्पती को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, हालांकि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गत वर्ष 12 अक्टूबर को तलवार दम्पती को बरी कर दिया था।
सीबीआई ने भी उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है। गौरतलब है कि मई 2008 में तलवार दम्पती के नोएडा स्थित आवास पर उनकी 14-वर्षीया बेटी आरुषि मृत पायी गयी थी, जबकि दो दिनों के बाद घर की छत से हेमराज का शव बरामद किया गया था।