बच्चों की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट का स्वत: संज्ञान लेने से इनकार
उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चों की मौत मामले का स्वत: संज्ञान लेने से आज इन्कार कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-14 12:45 GMT
नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चों की मौत मामले का स्वत: संज्ञान लेने से आज इन्कार कर दिया।
एक वकील ने मुख्य न्यायाधीश जे एस केहर की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख करते हुए इस घटना की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की मांग की।
न्यायालय ने हालांकि याचिकाकर्ता को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की सलाह दी। पीठ ने यह भी कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यक्तिगत तौर पर इस मामले में रुचि ले रहे हैं।
गौरतलब है कि गोरखपुर बीआरडी कॉलेज में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के कारण 60 बच्चों की मौत हो चुकी है और श्री आदित्यनाथ ने दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।