बुढ़ापे का सहारा छीन लिया खूनी बिल्डर ने

सेक्टर-94 स्थित 18 मंजिला बीपीटीपी कैपिटल सिटी की शटरिंग गिरने से चार लोगों में एक नौशाद भी;

Update: 2018-10-08 13:09 GMT

नोएडा। सेक्टर-94 स्थित 18 मंजिला बीपीटीपी कैपिटल सिटी की शटरिंग गिरने से चार लोगों में एक नौशाद भी था। नौशाद वहां ट्रैक्टर ट्राली चलाने का काम करता था। जवान बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता नुरूद्दीन का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने रोते हुए कहा कि खूनी बिल्डर ने उनके बेटे की हत्या की है। बिल्डर की लापरवाही के चलते ही उनके बेटे की मौत हुई है। पिता नुरूद्दीन ने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा के जलपुरा स्थित जामिया नगर में परिवार के साथ रहते हैं।

नौशाद के मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है। नौशाद के दो बच्चे हैं। एक पांच साल की लड़की है और एक दो साल का लड़का है। दोनों बार-बार परिवार के सदस्यों से पूछ रहे हैं कि अब्बा कब घर आएंगे। पिता ने बताया कि वह मूलरूप से नोएडा के सेक्टर-22 स्थित चौड़ा गांव के रहने वाले हैं। पहले वह परिवार के साथ यहीं रहते थे। लेकिन उनके बेटे का काम ग्रेटर नोएडा चल रहा था। उसे घर से काम पर जाने में परेशान होती थी। इसलिए कुछ साल पहले ही उन्होंने ग्रेटर नोएडा के जलपुरा स्थित जामिया नगर में मकान बनाकर वहां शिफ्ट हुए थे।  

Tags:    

Similar News