सागर की बालिका को एक लाख रुपए की सहायता स्वीकृत की  है : कमलनाथ 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया के माध्यम से चर्चा में आयी अभावग्रस्त जीवन जीने वाली एक बालिका के परिवार को एक लाख रुपए की सहायता स्वीकृत की है।;

Update: 2019-10-01 14:06 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया के माध्यम से चर्चा में आयी अभावग्रस्त जीवन जीने वाली एक बालिका के परिवार को एक लाख रुपए की सहायता स्वीकृत की है।

 कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा कि कई बार जीवनयापन के लिए अभाव में मासूम गलत राह पकड़ लेते हैं। सागर जिले के रहली निवासी मजदूर परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके साथ ही परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने, बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करने और परिवार को राशन मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल रहली क्षेत्र निवासी एक बालिका खाद्यान्न के अभाव में कुछ रुपए चुराने के कारण चर्चा में आयी। उसे पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर किशाेर अभिरक्षा गृह भेज दिया था। मामला सोशल मीडिया में आया और इसके बाद सागर जिला प्रशासन भी सक्रिय हुआ। उसकी जमानत करायी गयी और राज्य सरकार ने भी उसके परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराने के लिए कहा है।

Full View

Tags:    

Similar News