मप्र विधानसभा में 23 हजार करोड़ से ज्यादा का अनुपूरक बजट पेश

मध्यप्रदेश विधानसभा में वित्तमंत्री तरुण भनोट ने बुधवार को वित्तवर्ष 2019-20 के पहले अनुपूरक बजट को सदन में पेश किया;

Update: 2019-12-18 23:04 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में वित्तमंत्री तरुण भनोट ने बुधवार को वित्तवर्ष 2019-20 के पहले अनुपूरक बजट को सदन में पेश किया। यह अनुपूरक बजट 23 हजार 319 करोड़ से अधिक की राशि का है। इस पर सदन में चर्चा गुरुवार को होगी। विधानसभा में पेश किए गए इस अनुपूरक बजट में सबसे ज्यादा राशि का प्रावधान प्राकृतिक आपदा और सूखा राहत के लिए किया गया है। इस मद के लिए 13385 करोड़ रुपये का प्रावधान है। इसके अलावा ऊर्जा, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा और लोक निर्माण विभाग के लिए राशि का प्रावधान किया गया है।

इस अनुपूरक बजट पर गुरुवार को सदन मे चर्चा होगी। इसे अब तक का सबसे बड़ा अनुपूकर बजट बताया जा रहा है।
 

Full View

Tags:    

Similar News