15 मार्च को सनी लियोन लॉन्च करेंगी अपनी कॉस्मेटिक रेंज
अभिनेत्री सनी लियोन 15 मार्च को अपनी कॉस्मेटिक रेंज लॉन्च करेंगी
मुंबई। अभिनेत्री सनी लियोन 15 मार्च को अपनी कॉस्मेटिक रेंज लॉन्च करेंगी।
सनी ने बुधवार को ट्वीट किया, "सभी को नमस्कार। यह है मेरा वैलेंटाइन्स डे का सरप्राइज। 'स्टार स्ट्रक बाय सनी' 15 मार्च को दुनिया भर में लॉन्च होने जा रहा है!"
Hey everyone!! Here is my #ValentinesDay surprise. @StarStruckbySL will be launching worldwide on 15th March!! 🤩https://t.co/QcPgG1J6ns@DanielWeber99 pic.twitter.com/3u5F0cju74
उन्होंने बताया, "मैं काफी समय से यह करना चाहती थी। इस मुकाम तक आने के लिए काफी प्रयास करना पड़ा और इसमें बहुत वक्त लगा।"
उनके पति डेनियल वेबर ने ट्वीट किया, "30 दिन और। 'स्टार स्ट्रक बाय सनी'। दुनियाभर में कॉस्मेटिक लॉन्च किया जाएगा।"
30 days to go. @StarStruckbySL @SunnyLeone !!! Worldwide cosmetic release !!! pic.twitter.com/jB7FxWxUX4
विदेशों में वयस्क फिल्म अभिनेत्री के रूप में काम करने के बाद सनी ने बॉलीवुड में कदम रखा।
'जिस्म 2', 'एक पहेली लीला', 'कुछ कुछ लोचा है' और 'वन नाइट स्टैंड' जैसी फिल्मों के अलावा, वह 'बिग बॉस' की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं।