सुमित नागल चैलेंजर टूर्नामेंट के क्वार्टर में

छठी वरीय भारत के सुमित नागल ने शानदार प्रदर्शन करते हुये बोसनिया और हेरजेगोविना के बांजा लुका में चल रहे 48,600 यूरो की ईनामी राशि वाले चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली;

Update: 2019-09-13 14:01 GMT

नयी दिल्ली। छठी वरीय भारत के सुमित नागल ने शानदार प्रदर्शन करते हुये बोसनिया और हेरजेगोविना के बांजा लुका में चल रहे 48,600 यूरो की ईनामी राशि वाले चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।

युवा उभरते हुये टेनिस स्टार नागल ने पुरूष एकल के तीसरे राउंड में क्रोएशिया के मात्जा पेकोटिक को लगातार सेटों में 6-1, 6-1 से हराया और दो सेटों के मुकाबले में केवल दो ही गेम गंवाये। यूएस ओपन में पदार्पण करने वाले भारतीय खिलाड़ी ने लगातार सेटों में अपनी दूसरी जीत के साथ तीसरे दौर में भी जगह बनाई थी।

उन्होंने इससे पूर्व इवान नेदेल्को को 6-3,7-6(3) से हराया था। नागल अब चौथी वरीय अर्जेंटीना के फडेरे को कोरिया से मुकाबले में उतरेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News