बीमारी से परेशान मरीज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 

पीजीआई थानाध्यक्ष रवीन्द्रनाथ राय की मानें तो पीलीभीत निवासी नितिन (33 वर्ष) लिवर ट्रांसप्लांट के लिए 19 दिसंबर को एसजीपीजीआई में भर्ती हुआ था और उसका इलाज चल रहा था;

Update: 2018-12-22 15:42 GMT

लखनऊ। लखनऊ में शनिवार सुबह संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में एक मरीज ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

पीजीआई थानाध्यक्ष रवीन्द्रनाथ राय की मानें तो पीलीभीत निवासी नितिन (33 वर्ष) लिवर ट्रांसप्लांट के लिए 19 दिसंबर को एसजीपीजीआई में भर्ती हुआ था और उसका इलाज चल रहा था।

घटना के बाद पीजीआई परिसर में चर्चा बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नितिन की पत्नी कुसुमलता ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे वह बाथरूम जाने के लिए निकला था। जब काफी समय तक वापस नहीं आया तो उसने खोजबीन शुरू की।

नितिन का शव लिवर ट्रांसप्लांट विभाग की छठी मंजिल की सीढ़ियों से लगी रेलिंग पर मफलर के सहारे लटकता पाया गया। बताया जा रहा है कि नितिन अपनी बीमारी को लेकर काफी परेशान था। जिसके कारण उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया।

Full View

Tags:    

Similar News