सूडान में नौ माह के भीतर हो सकते हैं आम चुनाव
सूडान की ट्रांजिशनल मिलिट्री काउंसिल (टीएमसी) ने नौ माह के भीतर देश में आम चुनाव कराने का आह्वान किया;
खार्तूम । सूडान की ट्रांजिशनल मिलिट्री काउंसिल (टीएमसी) ने नौ माह के भीतर देश में आम चुनाव कराने का आह्वान किया है।
सूडान में शांतिपूर्ण राजनीतिक प्रक्रिया के तहत नयी सरकार के गठन को लेकर हुई बातचीत विफल रहने के बाद टीएमसी ने जल्द से जल्द आम चुनाव कराने की वकालत की है। राजधानी में विरोध प्रदर्शन के दौरान लोकतंत्र समर्थक 30 प्रदर्शनकारियों की मौत भी हुई है।
टीएमसी के प्रमुख अब्देल फतह अब्देलरहमान बुरहान ने आज राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर अपने संबोधन में कहा, “ मैं शांतिपूर्ण राजनीतिक प्रक्रिया के तहत नयी सरकार के गठन के लिए हुई बातचीत के विफल होने की घोषणा करता हूं, इसके अलावा नौ माह के भीतर आम चुनाव भी कराये जायेंगे।”
बुरहान ने कहा कि सूडान में सत्ता हासिल करने का केवल एक ही तरीका है और वह है बैलेट बॉक्स।
उन्होंने कहा कि सेना के अधिकारी सोमवार को हुई हिंसा की जांच करेंगे जिसमें सुरक्षाबलों ने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर बल का प्रयोेग किया था।
गौरतलब है कि सूडान में कई महीनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसके बाद 11 अप्रैल को हुए सैन्य तख्तापलट के बाद सत्ता में आई टीएमसी ने दो वर्ष के भीतर देश में चुनाव कराने की बात कही थी।
सैन्य तख्तापलट में पिछले 30 वर्षों से सूडान की सत्ता पर काबिज राष्ट्रपति उमर बशीर को सत्ता से बेदखल कर जेल भेज दिया गया है। सूडान में लोग सेना से नयी सरकार के गठन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।