सुभाष देसाई पर लगा जमीन घोटाले के आरोप, शिव सेना ने किया बचाव

 महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई पर जमीन घोटाले के लगे आरोप का शिव सेना ने बचाव किया है

Update: 2017-08-07 17:21 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई पर जमीन घोटाले के लगे आरोप का शिव सेना ने बचाव किया है। शिवसेना ने पार्टी के मुख पत्र सामना के आज के संपादकीय में लिखा है कि विपक्ष ने देसाई पर भ्रष्टाचार का जो आरोप लगाने की कोशिश की, वे तथ्यहीन हैं।

गौरतलब है कि विधान परिषद में शुक्रवार को विपक्षी नेता धनंजय मुंडे ने देसाई पर जमीन घोटाले के आरोप लगाये थे। संपादकीय में लिखा है कि एमआईडीसी में भूसंपादन में भ्रष्टाचार का जो आरोप विपक्ष ने लगाया है, वह गलत है क्योंकि किसानों की मांग के अनुसार उनकी जमीन वापस दे दी गयी।

यदि विपक्ष के पास सही जानकारी होती तो उन्हें सदन में गलत आरोप नहीं लगाते। जनता में सरकार से अधिक विश्वास विपक्ष पर होता है लेकिन विपक्षी नेता गलत आरोप लगा कर अपनी साख गवां रहे हैं।
 

Tags:    

Similar News