मिशन शक्ति के तहत छात्र-छात्राओं को किया गया जागरुक

पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा व एसीपी महिला सुरक्षा ने जीएल बजाज संस्थान में विद्यार्थियों से की वार्ता;

Update: 2023-05-01 23:06 GMT

ग्रेटर नोएडा। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव एवं एसीपी महिला सुरक्षा वर्णिका सिंह ने जीएल बजाज मैनेजमेन्ट संस्थान में हिस्सा लिया।

एडीसीपी महिला सुरक्षा ने स्कूल में उपस्थित छात्राओं व छात्रों को जागरूक करते हुये कहा गया कि यदि आपके साथ कोइ भी अप्रिय घटना घटित होती है जिसमें आपके सम्मान को ठेस पंहुचे और आपके अधिकारों का हनन हो तो तत्काल आप वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 पर तुरंत सूचित करे।

पुलिस सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है। पुलिस से आपको डरने की आवश्यकता नहीं है। हम सभी खाकी वर्दी धारी आपकी सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है। इसके साथ ही एडीसीपी महिला सुरक्षा द्वारा छात्रों को अपने पुलिस के साथ हुये अनुभव को शेयर करने के लिये प्रोत्साहित किया गया, जिसमें एक बच्चे द्वारा अपना अनुभव शेयर करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

छात्रों ने अपने माता पिता व अपने साथ साथ घटित हुयी साइबर क्राइम की घटनायें भी साझा की, जिसमें एडीसीपी महिला सुरक्षा ने छात्रों को साइबर क्राइम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये साइबर से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।

इसके साथ ही छात्रों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में भी जानकारी देते हुये जागरूक किया गया तथा छात्रों को जागरूक करते हुये कहा गया कि अपने साथ घटित सभी अच्छी बुरी घटनाओं को अपने माता पिता के साथ शेयर करे। अपने शिक्षकों को अपनी सारी बात बताये और अगर आपकी समस्या का कोई समाधान न हो तो चाइल्ड हेल्प लाइन पर भी आप सहायता ले सकते है जहां आपकी सारी बात गोपनीय रखते हुये तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाती है।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एसीपी साइबर क्राइम वर्णिका सिंह द्वारा सभी छात्रों को साइबर अपराध से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया।

कार्यक्रम में एसीपी महिला सुरक्षाध्साइबर वर्णिका सिंह एवं थाना प्रभारी नॉलेज पार्क विनोद कुमार सिंह व जीएल बजाज कॉलेज के निदेशक डॉ. मानस कुमार मिश्र, कॉलेज के डीन डॉ. शशांक अवस्थी व कालेज का स्टॉफ मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News