स्काउट एवं गाइड शिविर में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया भारत की सांस्कृतिक झलक
एस्टर कालेज ऑफ एजूकेशन के शिक्षा संकाय में पाँच दिवसीय स्काउट एण्ड गाईड शिविर का आयोजन किया गया था;
ग्रेटर नोएडा। एस्टर कालेज ऑफ एजूकेशन के शिक्षा संकाय में पाँच दिवसीय स्काउट एण्ड गाईड शिविर का आयोजन किया गया था। जिसका समापन सोमवार को हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि- विनोद सिंह सोलंकी, प्रकृति प्रेमी एवं समाज सेवी शामिल हुए।
इस उपलक्ष्य में स्काउर्टस एण्ड गाइर्डस ने भिन्न-भिन्न टोलियों का उपनाम रख अपने दल का प्रतिनिधित्व किया। स्काउट एण्ड गाईड के कुल 11 टेंट बनाये गये जिनके द्वारा अलग-अलग प्रदेशों का प्रतिनिधित्व किया गया।
एस्टर कालेज ऑफ ऐजूकेशन की प्राचार्या डॉ. सीमा शर्मा ने मुख्य अतिथि के साथ समस्त टेंटो का निरीक्षण कर प्रत्येक दल से सम्बन्धित जानकारी जैसे उनका मुख्य पर्व, मुख्य परिधान, मुख्य नृत्य, मुख्य व्यजंन एवं ऐतिहासिक जानकारी प्राप्त की।
कालेज की कमेटी ने निरीक्षण किया और सभी दलों ने बड़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि ने समापन के साथ-साथ वृक्षारोपण किया एवं प्रशिक्षुओं को पेड़-पौधों के महत्व से अवगत कराया।
इस अवसर पर शिव कुमार, जिला संगठन कमिश्नर, एवं कादिर खान, जिला प्रशिक्षण सलाहकार एवं महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण डॉ. अमिता, शालिनी जौहर, अर्चना सिंह, प्रतिमा श्रीवास्तव, संगीता सिंह, राजेश कुमार एवं डॉ. ह्रदेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।