राजस्थान विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर छात्रों ने किया प्रदर्शन
राजस्थान विश्वविद्यालय के 73वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नहीं जाने देने से नाराज छात्रों ने आज प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-08 15:20 GMT
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के 73वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नहीं जाने देने से नाराज छात्रों ने आज प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।
विश्वविद्यालय के मानविकी पीठ सभागार में आयोजित कार्यक्रम के बाहर एकत्रित होकर छात्रों ने कुलपति और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। इस दौरान छात्रों ने कार्यक्रम में आये उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और कुलपति आर के कोठारी की गाड़ी के आगे आकर प्रदर्शन किया।
बाद में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाया। छात्रों का कहना है कि कार्यक्रम में खास मेहमानों को ही प्रवेश दिया गया जबकि आम छात्रों को प्रवेश से वंचित रखा गया।