उन्मुखीकरण कार्यक्रम में छात्र प्रौद्योगिकी पर शिक्षा से हुए रुबरु

नॉलेज पार्क तीन स्थित युनाईटेड कॉलेज ऑफ एजूकेशन, इद्रप्रस्थ युनिवर्सिटी, दिल्ली से संबद्धित, बीबीए, बीसीए एवं बीजेएमसी के छात्रों का स्वागत;

Update: 2018-08-03 13:24 GMT

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क तीन स्थित युनाईटेड कॉलेज ऑफ एजूकेशन, इद्रप्रस्थ युनिवर्सिटी, दिल्ली से संबद्धित, बीबीए, बीसीए एवं बीजेएमसी के छात्रों का स्वागत एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित कराया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रेया डोन्डियाल, वरिष्ठ विशेष संवाददाता सीएनएन आईबीएन, अनुराग मुस्कान न्यूज एंकर, कमरूद्दीन अंसारी उप महाप्रबंधक, इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, दिव्या वासुदेव रेडियो जॉकी, मनोज श्रीवास्तव फिल्म निर्माता, अजय कुमार मिश्रा आईटी टेनर, केओएके एडुकेशन  व पर्सनलिटी ट्रेनर विकास लांबा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना व द्वीप प्रज्जवलन से किया गया। युनाईटेड ग्रुप के चैयरमैन जीजी गुलाटी, प्रेसिडेन्ट डॉ. जगदीश गुलाटी, वाइस प्रेसिडेन्ट विंकेश गुलाटी, सीईओ मोना गुलाटी पुरी एवं युसीई के डायरेक्टर डॉ. राजेश तिवारी ने सभी मुख्य अतिथियों एवं सभी नए छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं मे अभिभावक भी उपस्थित थे। श्रेया डोन्डियाल, अनुराग मुस्कान, दिव्या वासुदेव एवं मनोज श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों के साथ साझा करते हुए उन्होंने छात्रों की शंका का भी समाधान किया। इसी कार्यक्रम में अजय कुमार मिश्रा, कमरूद्दीन अंसारी ने छात्रों को विज्ञान व प्रौद्ययोगिकी आधारित शिक्षण प्रणाली और शिक्षा प्रक्रिया से रूबरू कराया।

 इस विशेष अवसर पर युनाईटेड कालेज ऑफ एजूकेशन के शिक्षकगण डॉ. विनय सिंह, अंजनी श्रीवास्तव, अमित कुमार ओम, डॉ. अमित डॉ. नेहा, सचिन वर्मा, मिस प्रिया बदा, गौरव सिंह उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News