स्कूल में छात्र मध्यान्ह भोजन करने से कतरा रहे

ग्राम पंचायत चौरेंगा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में कीड़ा युक्त चांवल दिए जाने की घटना से स्कूल छात्र अब मध्यान्ह भोजन करने से कतरा रहे हैं

Update: 2017-09-28 15:55 GMT

सिमगा। ग्राम पंचायत चौरेंगा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में कीड़ा युक्त चांवल दिए जाने की घटना से स्कूल छात्र अब मध्यान्ह भोजन करने से कतरा रहे हैं । कक्षा 5 वीं की छात्राओं ने प्रतिनिधि को सामूहिक रूप से बतया कि गत दिनों हमारे खाने के चांवल में कीड़ा निकला था । खाना घटिया दिया जाता है । वहीं बच्चों ने टायलेट का उपयोग शिक्षकगण करते हैं  बताया । और हम लोग बाहर मैदान में जाते हैं ।

इस संबंध में प्रधानपाठिका श्रीमती पद्मा वर्मा ने कहा कि मैं अभी-अभी आई हूं । मेरे आने के बाद मध्यान्ह भोजन का स्तर सुधरा है । उन्होंने चांवल में कीड़ा निकलने की घटना की पुष्टि किया है। टायलेट के संबंध में उन्होंने बताया कि भवन मिडिल स्कूल का है। टायलेट का उपयोग बच्चे भी करते हैं ।

प्रतिनिधि ने निरीक्षण में पाया कि टायलेट में ताला लगा है और उसकी चाबी प्रधानपाठिका के पास थी । भोजन में 33 बच्चों के लिए चांवल, दाल, आलू, बड़ी बना था । गैस सिलेंडर नहीं होने के चलते संत कबीर स्वसहायता समूह के रसोईया बुजुर्ग महिला चूल्हा में खाना बना रही थी। किचन में एग्जास्ट फैन नहीं था ।

वहीं खिड़की में जाली नहीं लगाया गया था । इस संबंध में बी.ई.ओ. एस के गेंदले ने कहा कि मैं प्रधानपाठिका को नोटिस देकर जवाब मांगूगा । निरीक्षण करने स्कूल भी जाऊंगा । हर हाल में बच्चों को उत्तम और पौश्टिक भोजन मीनू के अनुसार दिया जाना चाहिए ।

टायलेट में ताला-चाबी प्रधानपाठिका के पास

 

Full View

Full View

Tags:    

Similar News