बढ़ती स्पर्धा के अनुरूप विद्यार्थियों को किया जा रहा है तैयार
आईआईएमटी कॉलेज समूह ने इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम और कॉर्पोरेट जगत के बीच के अंतर को समाप्त करने की कवायद शुरू कर दी है। इसकी बाबत कॉलेज परिसर में माइक्रोसॉफ्ट इमेजिन अकादमी का शुभारंभ किया गया।;
ग्रेटर नोएडा। आईआईएमटी कॉलेज समूह ने इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम और कॉर्पोरेट जगत के बीच के अंतर को समाप्त करने की कवायद शुरू कर दी है। इसकी बाबत कॉलेज परिसर में माइक्रोसॉफ्ट इमेजिन अकादमी का शुभारंभ किया गया।
इस अकादमी में माइक्रोसॉफ्ट की विभिन्न सॉफ्टवेयर का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने कहा कि इंजीनिरिंग के पाठ्यक्रम कई बार पुराने हो जाते हैं। जिस गति से बाजार में बदलाव होते हैं, उस गति से पाठ्यक्रमों में बदलाव नहीं हो पाता। अकादमी को शुरू करने का उद्देश्य इंजीनियरिंग के छात्र और छात्राओं को बाजार की मांग के अनुरूप तैयार करना है।
प्रशिक्षण के बाद वे कार्पोरेट जगत में बढ़ रही प्रतिस्पर्धा में खुद को काबिल साबित कर सकेंगे। माइक्रोसॉफ्ट के प्रबंधक पुनीत अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थी जो कक्षाओं में अध्यपयन करते हैं, उससे उनके कैरियर की जरूरतें पूरी नहीं हो पाती हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने अकादमी की योजना तैयार करते समय इन बातों को ध्यान में रखा है। इस अकादमी में विद्यार्थियों को कार्पोरेट संस्कृति का व्यावहारिक ज्ञान मिल सकेगा।