सेन्ट जोसेफ विद्यालय में छात्र संघ अलंकरण समारोह आयोजित

विद्यार्थियों को जिम्मेदारी देने के साथ दिलायी गयी शपथ

Update: 2023-05-17 05:28 GMT

ग्रेटर नोएडा। सेंट जोसेफ विद्यालय में छात्र संघ के सदस्यों के चयन के साथ अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, इस अवसर पर फादर ऑलविन पिंटो मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। विद्यालय के छात्रों ने प्रार्थना व मनमोहक नृत्य और मधुर गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य, मुख्य अतिथि, संयोजिका अध्यापिका, हेडब्वॉय तथा हेड गर्ल द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।

तत्पश्चात प्रधानाचार्य द्वारा छात्र संघ के सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वे विद्यालय के नियमों को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्य को पूरी ईमानदारी तथा कर्मठता के साथ पूर्ण करेंगे। मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य फादर ऑलविन पिंटो, प्राइमरी हेडमिस्ट्रेस सिस्टर सीथा तथा प्री प्राइमरी हेडमिस्ट्रेस सिस्टर मेबल द्वारा छात्र संघ के सदस्यों को सेशे तथा बैच पहनाकर सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य द्वारा प्रत्येक सदन के कैप्टन को उनके सदन के प्रतीक चिन्ह (सदन ध्वज) प्रदान किए गए। हेड बॉय (विद्यांश गहलोत) तथा हेड गर्ल (दिव्यांशी भाटी) ने प्रधानाचार्य, स्कूल प्रबंधन, छात्र संघ अध्यक्ष मिस्टर शाह तथा शिक्षक गणों को धन्यवाद देते हुए, अपने पद की गरिमा बनाए रखने एवं अपनी जिम्मेदारियों को पूर्णता से सेवन करने का विश्वास दिलाया।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य फादर ऑलविन पिंटो ने छात्र संघ के सदस्यों का अपने उत्साहवर्धक शब्दों से मार्गदर्शन किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी। राष्ट्रगान के साथ आज के छात्र संघ अलंकरण समारोह का समापन हुआ।

छात्र संघ के सदस्य हेड बॉय- दिव्यांश गहलोत, हेड गर्ल-दिव्यांशी भाटी, डिप्टी हेड बॉय- अथर्व सक्सेना, डिप्टी हेड गर्ल- तमन्ना बरेला, ब्लू हाउस कैप्टन- तनय नेगी, अंशिका शर्मा, ब्लू हाउस वाइस कैप्टन -नैतिक सिंह, प्रियंका सिंह, ग्रीन हाउस कैप्टन-वेदांत प्रताप सिंह, गार्गी भाटी, ग्रीन हाउस वाइस कैप्टन सनत मलिक, मानसी चैहान, रेड हाउस कैप्टन आदित्य आनंद, आकांक्षा चैरसिया, रेड हाउस वाइस कैप्टन सुशांत सैनी, श्रीधी जायसवाल, येलो हाउस कैप्टन आर्यमन सिंह, तुलसी भाटी, येलो हाउस वाइस कैप्टन आरव सिंह, धृति राठौर।

Full View

Tags:    

Similar News