Noida Crime: घर के बाहर हाईस्कूल के छात्र की पीठ पर चाकू से हमला, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
नोएडा में पीठ पर चाकू मारकर एक छात्र की हत्या कर दी गई। छात्र हाइस्कूल में पढ़ता था। आरोपी से किसी बात को लेकर उसका विवाद चल रहा था।;
नोएडा। नोएडा में पीठ पर चाकू मारकर एक छात्र की हत्या कर दी गई। छात्र हाइस्कूल में पढ़ता था। आरोपी से किसी बात को लेकर उसका विवाद चल रहा था। जिसको लेकर पहले भी उसके साथ हाथापाई हो चुकी थी। गुरुवार रात को घर के पास अलाव सेककर वापस लौट रहा था।
इसी दौरान पीछे से उस पर आरोपी ने हमला कर फरार हो गया। आनन-फानन में उसे जिलरा अस्पताल लेकर आए वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना थाना सेक्टर-113 क्षेत्र की है। पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए दबिया दे रही है।
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के अंतर्गत सर्फाबाद खान अस्पताल के पास अज्ञात व्यक्ति ने दीपक (16) को पीठ पर चाकू मारा और फरार हो गया। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की साथ ही परिजनों से पूछताछ की। दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दीपक परिवार के साथ सर्फाबाद गांव में परिवार के साथ रहता था। उसके पिता दिहाड़ी पर कामगार है। किराए
परिजनों को नहीं जानकारी
थाना प्रभारी ने बताया कि दीपक की अन्य लोगों से किस बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसकी जानकारी उनके पास भी नहीं है। पुलिस उसके दोस्तों और अलावा सेक रहे अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रहे है। ये भी बताया कि घटना के स्थान पर सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे है।