छात्र को मारी गोली, हालत गंभीर

बिहार में नालंदा जिले के नगर थाना क्षेत्र के बारदरी मोड़ के निकट आज दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने एक छात्र को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया;

Update: 2017-05-10 15:43 GMT

बिहारशरीफ। बिहार में नालंदा जिले के नगर थाना क्षेत्र के बारदरी मोड़ के निकट आज दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने एक छात्र को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शहर के बारदरी मुहल्ला निवासी मोहम्मद शमीम के उन्नीस वर्षीय पुत्र मोहम्मद दानिश का एक दिन पहले ही कोचिंग में बैठने को लेकर अपने एक मित्र से विवाद हुआ था।

दानिश जब अपने घर से किसी काम के सिलसिले में निकला था तभी बरादरी मोड़ के निकट अज्ञात अपराधियों ने उसे नजदीक से गोली मार दी। घायल छात्र को तत्काल बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये पटना भेज दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने गौरव कुमार,गुरू भाई और मोनू यादव को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News