कार की टक्कर से बाइक पर सवार छात्रा की मौत
राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतडी में आज एक कार की टक्कर से बाइक पर सवार एक छात्रा की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-23 01:31 GMT
झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतडी में आज एक कार की टक्कर से बाइक पर सवार एक छात्रा की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार चिड़ावा निवासी छात्रा अंजू चिड़ावा एक निजी कॉलेज में बीए फाइनल इयर में अध्ययनरत थी। वह अपनी रिश्तेदारी में बहन के पास मिलने के लिए खेतड़ी आई थी।
सोमवार को वह चिड़ावा के लिए अपाचे बाइक पर सवार होकर जा रही थी। तभी ढाणी बरगड़न के पास एक स्विफ्ट गाड़ी से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस के माध्यम मृतका के शव को खेतड़ी अजीत अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने छात्रा के शव को अजीत नेपाल की मोर्चरी में रखवा दिया। परिजनों के आने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।