दिनदहाड़े छात्र की चाकू मारकर हत्या

बिहार में सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गए 

Update: 2017-07-16 15:20 GMT

सहरसा। बिहार में सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई ।

पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार ने यहां बताया कि कोचिंग से लौटने के दौरान पंचवटी मुहल्ला के निकट छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद के बाद चाकूबाजी की घटना की एक छात्र की मौत हो गई।

मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र निवासी रोहन कुमार (17) के रुप में की गई है।

श्री कुमार ने बताया कि मृतक 12 वीं का छात्र था जो यहां कोचिंग में पढ़ाई करता था।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Tags:    

Similar News