बहराइच में छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
उत्तर प्रदेश में बहराइच के मोतीपुर क्षेत्र में बीए के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-20 02:09 GMT
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच के मोतीपुर क्षेत्र में बीए के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंन बताया कि मोतीपुर इलाके में परवानी गौढ़ी निवासी 18 वर्षीय बीए के छात्र अक्षत चौहान लखीमपुर में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था।
लॉकडाउन के कारण वह गांव आया हुआ था। काफी दिनों से वह तनाव में था, लेकिन पूछने पर कोई जानकारी परिजनों को नहीं दी। देर शाम परिजन घर के बाहर थे। तभी उसने फांसी लगा ली,जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।