छात्रा ने की आत्महत्या

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के खजराना थाना क्षेत्र में आज एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

Update: 2017-08-05 17:35 GMT

इंदौर।  मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के खजराना थाना क्षेत्र में आज एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार कक्षा नवमी में पढने वाली छात्रा मोनिका निवासी खजराना का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला।

पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मोनिका के शव के पास किसी प्रकार का सुसाइट नोट नही मिला है। परिजन का आरोप है कि क्षेत्र का एक मनचला युवक उसे लगातार परेशान करता था। इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को कुछ दिनों पूर्व की गई थी। उचित कार्यवाही न होने पर इससे व्यथित छात्रा ने यह कदम उठाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।
 

Tags:    

Similar News