लखनऊ में छात्रा ने 12वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में आज एक छात्रा ने हिमालयन इन्क्लेव की 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली
By : एजेंसी
Update: 2019-08-16 20:14 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में आज एक छात्रा ने हिमालयन इन्क्लेव की 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीजीआई इलाके में स्थित हिमालयन इन्क्लेव निवासी ठेकेदार बिहार के गोपालगंज निवासी शैलेन्द्र मणि की पुत्री 19 वर्षीय अंशू ने अपने घर की छत से कूद गई ,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अंशू बिहार में बीए प्रथम की छात्रा थी।
उन्होंने कहा कि मणि हिमालयन इन्क्लेव एफ-ब्लाक की 12वी मंजिल पर स्थित मकान में रहते है। उन्होंने कहा कि घटना दोपहर करीब साढ़े 12.30 बजे की है। अंशू मानसिक रुप से तनाव में थी और उसकी कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।