मजदूरों और कंपनी प्रबंधकों के बीच मारपीट

सूरजपुर थाना इलाके के बिस्कुट बनाने वाली कंपनी प्रिया गोल्ड में मजूदरों एवं कंपनी प्रबंधकों के हुए विवाद ने अचानक उग्र रूप ग्रहण कर लिए;

Update: 2017-06-30 13:42 GMT

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर थाना इलाके के बिस्कुट बनाने वाली कंपनी प्रिया गोल्ड में मजूदरों एवं कंपनी प्रबंधकों के हुए विवाद ने अचानक उग्र रूप ग्रहण कर लिए। उग्र मजदूरों ने कंपनी प्रबंधकों पर हमला बोल दिया।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी स्थिति को काबू करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। मजदूरों ने पुलिस दल पर हमला कर लिए, मजदूरों द्वारा की गई पत्थरबाजी में एक दर्जन से अधिक पुलिसवाले गंभीर रूप से घायल हो गए।

मजदूरों के उग्र तेवरों को देखते हुए पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किए जिसमें कई मजदूर चोटिल हुए हैं। देर शाम तक कंपनी में स्थिति नियंत्रण में एवं तनावपूर्ण बनी हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News