हड़ताली डॉक्टरों पर मानव वध का मुकदमा दर्ज, हाई कोर्ट में दायर की जनहित याचिका

राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल के दौरान इलाज के अभाव में मरने वाले लोगों के संबंध में सदोष मानव वध का मुकदमा दर्ज करने की जनहित याचिका उच्च न्यायालय में दायर की गई है।;

Update: 2017-11-15 13:21 GMT

जयपुर। राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल के दौरान इलाज के अभाव में मरने वाले लोगों के संबंध में सदोष मानव वध का मुकदमा दर्ज करने की जनहित याचिका उच्च न्यायालय में दायर की गई है।

उच्च न्यायालय 27 नवंबर को इस पर सुनवाई करेगा।अधिवक्ता अभिनव शर्मा ने आज उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका में कहा है कि हड़ताल के दौरान प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के अभाव में 30 लोगों की मौत हो गई। इनका कोई दोष नहीं था। इनकी मौत डॉक्टरों की हठधर्मिता की वजह से हुई है इसलिए डॉक्टरों पर सदोष मानव वध का मुकदमा दर्ज किया जाए।

इसी तरह की जनहित याचिका अधिवक्ता महेश शर्मा की ओर से भी दायर की गई है। न्यायाधिपति के एस झवेरी की खंडपीठ ने दोनों याचिकाओं को स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए 27 नवंबर की तारीख तय की है।

 

Tags:    

Similar News