कश्मीर से दिल्ली तक बढ़ी हलचल

केेंद्र के कश्मीर को खाली करने के आदेश के बाद कश्मीर घाटी से लेकर दिल्ली तक हलचल बढ़ गई है। इस बीच देर रात कोकश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है;

Update: 2019-08-05 02:06 GMT

 नई दिल्ली/श्रीनगर। केेंद्र के कश्मीर को खाली करने के आदेश के बाद कश्मीर घाटी से लेकर दिल्ली तक हलचल बढ़ गई है। इस बीच देर रात कोकश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।  

रविवार के दिन बैठकों का दौर रहा। रविवार को संसद भवन में गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक हुई। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला के आवास पर सर्वदलीय बैठक की गई।  गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गाबा भी मौजूद रहे। ये बैठक करीब दो घंटे चली। जम्मू-कश्मीर डिवीजन के अपर सचिव ज्ञानेश कुमार अमित शाह से मिलने के लिए संसद पहुंचे। उधर, प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट की सोमवार को अचानक बैठक होने वाली है। इसे लेकर खास बात ये है कि मोदी कैबिनेट की बैठक आमतौर पर बुधवार को होती है। लेकिन इस बार सोमवार को बैठक होने जा रही है। ये बैठक सुबह साढ़े नौ बजे बुलाई गई है, इसमें क्या फैसला होगा इस बात का सभी को इंतजार है।

मीडिया रिपोर्टस में हालांकि ये बात कही जा रही है कि कल होने वाली बैठक में संसद सत्र को दो दिनों के लिए और बढ़ाने पर विचार हो सकता है। इस बैठक से पहले रविवार शाम सात बजे भाजपा के महासचिवों की बैठक भी बुलाई गई है।

दोनों देश कोई ऐसा कदम न उठाएं, जिससे तनाव बढ़े: अब्दुल्ला

श्रीनगर में पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला घर पर सर्वदलीय बैठक हुई, जिसके बाद उन्होंने प्रेस को संबोधित किया। अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम से कश्मीर के लोग खौफ में हैं। अब से पहले कभी भी अमरनाथ यात्रा को रद्द नहीं किया गया। यह कश्मीर के लिए सबसे बुरा वक्त है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान से अपील करते हुए कहा कि दोनों देश कोई ऐसा कदम न उठाएं, जिससे तनाव बढ़े। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर के लिए यह सबसे बुरा वक्त है। अब से पहले कभी भी अमरनाथ यात्रा रद्द नहीं की गई। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान कोई ऐसा कदम न उठाएं जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़े। बैठक में महबूबा मुफ्ती समेत तमाम दलों के नेता पहुंचे।

अमित शाह कर सकते हैं कश्मीर का दौरा

गृह मंत्री अमित शाह के कश्मीर दौरे की खबर भी आ रही है। कहा जा रहा है कि वह संसद सत्र के खत्म होते ही तीन दिन के कश्मीर दौरे पर जाएंगे। संसद का सत्र सात अगस्त तक चलेगा। यानी उनका दौरा आठ से दस अगस्त तक हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि उनका ये दौरा जम्मू-कश्मीर में भाजपा के सदस्यता अभियान और राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर हो रहा है।  अमित शाह सोमवार को राज्यसभा में जम्मू कश्मीर (दूसरा संशोधन) आरक्षण बिल, 2019 पेश करेंगे। इस बिल में जम्मू और कश्मीर में दस फीसीद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटे को लागू करने की बात की गई है।

भारत ने पाक की घुसपैठ को किया नाकाम

इस वक्त कश्मीर का माहौल तनावग्रस्त है। सुरक्षा बलों को अमरनाथ यात्रा के रास्ते पर तलाशी अभियान में स्नाइपर राइफल मिलीं, जिसके बाद से यात्रा को रोकना का आदेश जारी हुआ। आतंकी खतरे के इनपुट के आधार पर एडवाइजरी जारी कर कहा गया कि अमरनाथ यात्री जिस भी मार्ग पर हैं, तुरंत अपने-अपने घर लौटने की कोशिश करें।  इससे पहले शनिवार को भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी बैट की केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया था। भारतीय सेना के मुताबिक पांच से सात पाकिस्तानी सेना के बैट कमांडो और आतंकियों को मार दिया गया है। जिनके शव एलओसी पर पड़े हैं।

एलओसी पर करारे जवाब से पाकिस्तान में हड़कंप

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज (रविवार) इस्लामाबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर कलस्टर बम का इस्तेमाल किया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में इमरान खान देश की सुरक्षा के हालात पर चर्चा करेंगे। साथ ही आंतरिक और बाहरी मामलों पर भी बातचीत करेंगे। इस बीच, इमरान खान ने ट्वीट किया, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कश्मीर मद्दे पर मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया था। 

Full View

Tags:    

Similar News