फीफा विश्व कप के पहले मैच में खेलेंगे स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह

मिस्र के कोच हेक्टर कपर ने फीफा विश्व कप के पहले मैच में अपने स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह के खेलने की पुष्टि कर दी है;

Update: 2018-06-15 11:53 GMT

एकातेरिबर्ग।  मिस्र के कोच हेक्टर कपर ने फीफा विश्व कप के पहले मैच में अपने स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह के खेलने की पुष्टि कर दी है। 

कपर ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। मिस्र विश्व कप के अपने पहले मैच में उरुग्वे से भिड़ेगा। 

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सलाह का ग्रुप-ए के पहले मैच में खेलना संदेहास्पद था। उन्हें पिछले महीने यूईएफए चैम्पियंस लीग के फाइनल में लिवरपूल से खेलते हुए कंधे में चोट लग गई थी। 

कपर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "उन्होंने अपनी चोट में अच्छा सुधार किया है। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि वह खेलने को तैयार हैं बस अंतिम पल में कुछ न हो।"

कोच ने कहा कि सलाह के पास टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने की काबिलियत है। 

कपर ने कहा, "उनका सामने आना अविश्वसनीय है। वह काफी प्रतिभाशाली हैं और किसी ने नहीं सोचा था कि वह इतना कुछ हासिल कर सकते हैं। सलाह में सबसे ज्यादा गोल करने की काबिलियत है।"

कोच ने हालांकि यह नहीं बताया कि गोलकीपर एसम-अल-हादरी मैच में खेलेंगे या नहीं। अल हादरी 45 साल के हैं और वह विश्व कप में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन सकते हैं। 
 

Tags:    

Similar News