अस्पताल में 3 नवजात और 1 प्रसूता की मौत के बाद हड़कंप   

मध्यप्रदेश के रीवा स्थित संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में छह घंटे के भीतर तीन नवजात और एक प्रसूता की मौत की खबर के बाद हड़कंप मच गया;

Update: 2017-08-21 13:18 GMT

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा स्थित संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में छह घंटे के भीतर तीन नवजात और एक प्रसूता की मौत की खबर के बाद हड़कंप मच गया है। अस्पताल प्रबंधन हालांकि इसे गर्भ में हुई बच्चों की मौत बता रहा है।

प्रबंधन का कहना है कि बड़ा अस्पताल होने के कारण मेडिकल कॉलेज में दूरदराज के इलाकों से कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, रीवा के डीन प्रोफेसर पीसी द्विवेदी ने दूरभाष पर यूनीवार्ता से कहा कि शनिवार देर रात से लेकर रविवार सुबह तक के बीच तीन महिलाएं ऐसी लाईं गईं थीं, जिनके गर्भ में ही बच्चे मर चुके थे। सभी महिलाएं सीधी-सिंगरौली के दूरदराज क्षेत्र से यहां लाईं गईं थीं।

उन्होंने कहा कि एक महिला की स्थिति भी बेहद खराब थी। उसका हीमोग्लोबिन बेहद कम था, जिसके चलते उसका ऑपरेशन भी नहीं किया जा सकता था। मृत शिशु को जन्म देने के बाद महिला की भी मौत हो गई।

एक तरफ प्रबंधन इसे सामान्य घटना बता रहा है, वहीं दूसरी ओर तीन बच्चों की मौत एक साथ सामने आने की खबर मीडिया में अाने के बाद अपने स्तर पर जांच में भी जुट गया है।

आज सुबह डीन ने स्वयं स्त्री रोग विभाग जाकर मामले की जानकारी ली। सूत्रों के मुताबिक सिंगरौली जिले की एक महिला को उसके परिजन शनिवार देर रात प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल लाए थे।

परिजन का आरोप है कि उन्होंने डॉक्टरों से महिला का ऑपरेशन करने को कहा, लेकिन उन्होंने नहीं किया।सुबह मृत बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की भी मौत हो गई।महिला की मौत के बाद परिजन और डॉक्टरों के बीच विवाद की स्थिति बन गई।परिजन ने पुलिस में भी मामले की शिकायत दर्ज कराई है।वहीं इसी रात दो और नवजातों की भी मौत की खबर है।
 

Tags:    

Similar News