रबूपुरा : विद्युत उपकरण भंडारण में दोबारा चोरी

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हौसला बुलंद चोरों ने दो दिन के अंदर दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है;

Update: 2023-03-28 04:07 GMT

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हौसला बुलंद चोरों ने दो दिन के अंदर दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। पहले तो मात्र विधुत केवल चोरी किया था लेकिन इस बार ट्रैक्टर की बैटरी समेत लाखों रुपए के समान पर हाथ साफ कर दिया।

उधर पुलिस शिकायत पर मामले की जांच व जल्द खुलासे के दावा कर रही है। तान्या इंटरप्राइजेज के सतेन्द्र चैधरी ने शिकायत में कहा है कि विधुत लाइन निर्माण के लिए गांव भूनना तगा में बनाये गए उपकरण भंडारण से रविवार की रात चोरों ने अर्थिंग रॉड, डिस्क, इंसुलेटर, टूल किट, पिन इंसुलेटर, ट्रैक्टर की बैटरी, नट बोल्ट समेत आदि समान चोरी कर लिया है।

वहीं शनिवार की रात उक्त गोदाम से 150 मीटर विधुत केवल चोरी कर लिया गया था। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। पुलिस पहले मामले की जांच ही करती रह गई और चोरों ने दोबारा वारदात को अंजाम दे दिया। हालांकि पुलिस जल्द मामले का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News