यूपी: एसटीएफ ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार, कार एजेंसी का मालिक बन करते थे ठगी

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार एजेंसियों के मालिक बनकर लोगों को ठगने का काम करते थे।;

Update: 2022-07-03 12:52 GMT

लखनऊ उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार एजेंसियों के मालिक बनकर लोगों को ठगने का काम करते थे। तीनों पर छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के अलावा गाजियाबाद और बरेली में भी धोखाधड़ी के 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

एसटीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में दिल्ली के विजय कुमार प्रजापति, अमीरुद्दीन उर्फ आमिर और गाजियाबाद के प्रदीप शर्मा शामिल है।

एसटीएफ ने एक कार, पांच मोबाइल फोन, तीन आधार कार्ड, तीन सिम कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।

जिस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, वह एसबीआई (इस्माइलगंज शाखा) की तत्कालीन प्रबंधक स्वाति अग्रवाल ने 2021 में दर्ज किया था।

जालसाजों ने खुद को एक कार एजेंसी का मालिक बताया और उनसे 33 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा था।

Tags:    

Similar News