महिला की नसबंदी, 3 सप्ताह नहीं सूखा घाव

तीन सप्ताह पूर्व जिला अस्पताल में नसबंदी का आपरेशन कराने आई महिला के शरीर का घाव आज तक नहीं सूख पाया है;

Update: 2017-09-20 12:57 GMT

बिलासपुर।  तीन सप्ताह पूर्व जिला अस्पताल में नसबंदी का आपरेशन कराने आई महिला के शरीर का घाव आज तक नहीं सूख पाया है।

आज वहीं महिला जिला अस्पताल में जांच के लिए भटकती रही। एक घंटे भटकने के बाद महिला को जांच की गई। गौरतलब है कि इतने नसबंदी होने के बाद भी जिला अस्पताल में पदस्थ डाक्टरों ने सीख तक नहीं ली है। जिला अस्पताल में बीते 25 अगस्त को गणेश नगर नयापारा निवासी प्रीति कोसले ने नसबंदी करायी थी।

उसके बाद से ही पेट दर्द की शिकायत थी वहीं टांका भी ठीक से नहीं हुआ था। टांके का धागा खुल रहा था और मवाद भी निकल रहा था जिससे प्रीति आज जिला अस्पताल पहुंची। शिवकुमार ने बताया कि नसबंदी कराने के बाद से ही उसकी पत्नी को विभिन्न परेशानियां हो रही थी। नसबंदी के दौरान डाक्टरों ने लापरवाही बरती है। जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है। अगर पहले ही पता रहता कि सरकारी अस्पताल में इलाज में इतनी लापरवाही होती है तो निजी हास्पिटल में नसबंदी कराते।

ज्ञात हो कि पिछले महीने ही नसबंदी मामले में आपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने से पांच महिलाओं की हालत बिगड़ गई थी। जिन्हें फिर से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं मस्तूरी में नसबंदी आपरेशन की गड़बड़ी के लिए हेल्थ डायरेक्टर ने जांच का आदेश भी संयुक्त संचालक को दिया था। 

वहीं जांच टीम ने भी आपरेशन के दौरान डाक्टर व नर्स को क्लीन चिट दे दी थी। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के चलते इन सारी योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते लोग निजी हास्पिटलों की ओर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं जहां उनकी जेबें ढीली हो रही र्है।

Tags:    

Similar News