बिहार में 114 वर्ष पुरानी अष्टधातु की मूर्ति चोरी
बिहार के वैशाली जिले में महुआ थाना क्षेत्र के मतैया गांव में राम-जानकी मंदिर से अपराधियों ने 114 वर्ष पुरानी अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-15 11:13 GMT
हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले में महुआ थाना क्षेत्र के मतैया गांव में राम-जानकी मंदिर से अपराधियों ने 114 वर्ष पुरानी अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि अपराधियों ने कल देर रात मंदिर से भगवान राम और लक्ष्मण की अष्टधातु से बनी मूर्ति चोरी कर ली। आज सुबह पूजा करने पहुंचे पुजारी केदार तिवारी ने मंदिर का दरवाजा खोला तो मूर्तियां गायब थीं।
सूत्रों ने बताया कि पुजारी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने श्री तिवारी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।