सदन में महाकुंभ में हुई घटना पर चर्चा होनी चाहिए: डिंपल यादव

मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने सोमवार महाकुंभ में भगदड़ की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार हादसे का सच छिपाने की कोशिश कर रही है;

Update: 2025-02-03 19:16 GMT

नई दिल्ली। मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने सोमवार महाकुंभ में भगदड़ की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार हादसे का सच छिपाने की कोशिश कर रही है।

सपा सांसद डिंपल यादव ने दिल्ली में सोमवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि सरकारी से हमारी मांग है कि सदन में महाकुंभ में हुई घटना पर चर्चा हो। उत्तर प्रदेश में महाकुंभ के आयोजन में हजारों करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। महाकुंभ में व्यवस्थाओं और प्रचार प्रसार में करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। महाकुंभ में इतनी बड़ी घटना हो गई।

सपा सांसद ने कहा कि जिस तरह से पूरी सरकारी मशीनरी ने इसको दबाने और छिपाने की कोशिश की है। यह सामने आना चाहिए कि इतनी बड़ी घटना पर सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की। क्यों अधिकारियों को निलंबित नहीं किया। मृतकों के शवों को छिपाया जा रहा है। आज भी परिवारजन अपने परिवार वालों के लिए भटक रहे हैं। यह बहुत ही संवेदनशील विषय है और इस पर चर्चा होनी चाहिए।

बता दें कि डिंपल यादव बीते रविवार को इटावा में सपा सांसद जितेंद्र दोहरे के बेटे के तिलक समारोह में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया था।

डिंपल यादव ने कहा था कि महाकुंभ में घटी घटना को योगी सरकार छिपाने में लगी हुई है। जबकि हकीकत में हादसा बहुत बड़ा है, जिसे सरकार लगातार छिपाने में जुटी है। महाकुंभ को लेकर सरकार झूठी वाहवाही लूटने में जुटी हुई है। पूरी सरकार, पूरी मशीनरी कुंभ की घटना को कहीं ना कहीं छिपाने की कोशिश में लगी है। ये दुखद घटना है। हम सरकार से यही कहना चाहते हैं कि जो भटक रहे हैं, आप सुनिश्चित करिए कि परिवारजन को उनके परिवार वालों के पार्थिव शरीर मिल जाएं। उनकी पीड़ा को समझना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News