नवगठित दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से

नवगठित दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होगा जिसमें विधायकों के शपथ के साथ लंबित कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी;

Update: 2025-02-22 16:51 GMT

नई दिल्ली। नवगठित दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होगा जिसमें विधायकों के शपथ के साथ लंबित कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी।
विधानसभा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्र 24, 25, 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान आम आदमी पार्टी (आप) की पिछली सरकार के प्रदर्शन से जुड़ी 14 लंबित नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) रिपोर्ट सदन में पेश की जाएंगी।

सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष हो सकते हैं। पिछली विधानसभा में वह नेता प्रतिपक्ष थे।
विजेंद्र गुप्ता ने कल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात के बाद एक्स पर कहा,“मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा सत्र के एजेंडे पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को विधानसभा के पटल पर कैग की रिपोर्ट्स प्रस्तुत की जाएगी।”


उल्लेखनीय है इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को 48 सीटें मिली जबकि आप को 22 सीटें मिली है।

 

Full View

Tags:    

Similar News