वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध कर अपनी सियासी जमीन तलाश रहे तेजस्वी : प्रभाकर

बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू रिपीट लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि श्री लालू यादव की राजनीति तो कब का दम तोड़ चुकी है;

Update: 2025-03-27 09:42 GMT

पटना। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू रिपीट लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि श्री लालू यादव की राजनीति तो कब का दम तोड़ चुकी है और तेजस्वी अपने पिता के नक्शे कदम पर तुष्टीकरण की राजनीति करते रहे तो उनकी भी सियासत का जल्दी ही अंत हो जाएगा।

श्री मिश्र ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वक्फ संशोधन बिल का विरोध-प्रदर्शन तुष्टीकरण की राजनीति का फोटो सेशन है। इस फोटो सेशन के माध्यम से कुछ लोग अपने को मुस्लिमों के हितैषी होने का दिखावा और छलावा कर रहे हैं। जबकि सच यह कि विरोध -प्रदर्शन कर रहे लोगों को बिल के बारे कुछ नहीं पता। श्री लालू इस बिल को लेकर सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहे हैं और तेजस्वी को इतना ज्ञान नहीं, जो वक्फ संशोधन बिल को समझ सकें।

श्री मिश्र ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल वक्फ की संपत्तियों की हिफाजत करेगा। यह बिल मुसलमानों के लिए लाभकारी है, खासकर गरीबों, पसमांदा, महिलाओं, विधवाओं और बच्चों के लिए यह बिल विशेष कल्याणकारी है। लेकिन, कुछ लोग और कुछ संगठन वक्फ संशोधन बिल को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, तेजस्वी जैसे नेता इस बिल का विरोध कर अपनी राजनीतिक सेहत सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News