छोटा सा बैग, साधारण साड़ी... इतनी सादगी से सुधा मूर्ति पहुंचीं महाकुंभ में स्नान करने

इंफोसिस के सह-संस्थापक और अरबपति व्यवसायी नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति मंगलवार को महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचीं। इस दौरान वह लाल रंग की एक साधारण साड़ी में दिखाई दीं;

Update: 2025-01-21 23:21 GMT

महाकुंभ नगर। इंफोसिस के सह-संस्थापक और अरबपति व्यवसायी नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति मंगलवार को महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचीं। इस दौरान वह लाल रंग की एक साधारण साड़ी में दिखाई दीं।

सुधा मूर्ति अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं। वह और उनके पति अरबपति व्यवसायी नारायण मूर्ति सादा जीवन जीने में विश्वास रखते हैं। सुधा मूर्ति ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में अपनी सादगी का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया।

यहां पहुंचने पर उन्होंने एक छोटा सा बैग अपने कंधे पर लटका रखा था। यह दृश्य किसी अरबपति या बड़े बिजनेस लीडर से अपेक्षित सामान से भरे बैग से काफी भिन्न था।

सुधा मूर्ति ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "यह मेरे लिए बहुत ही खास अवसर है कि मैं प्रयागराज के पवित्र स्थल पर आकर महाकुंभ का हिस्सा बन रही हूं। यह महाकुंभ 144 साल बाद आयोजित हो रहा है। मैं इससे बहुत उत्साहित और खुश हूं।" उन्होंने बताया कि वह तीन दिन के लिए महाकुंभ में शामिल होने आई हैं।

सुधा मूर्ति और उनके पति नारायण मूर्ति की संपत्ति लगभग पांच अरब डॉलर (करीब 36,690 करोड़ रुपये) है, फिर भी वे दोनों पूरी तरह से सादगीपूर्ण जीवन जीते हैं। दिलचस्प यह है कि सुधा मूर्ति ने पिछले 30 वर्षों में कभी अपनी कमाई से एक नई साड़ी नहीं खरीदी और हमेशा एक साधारण साड़ी पहनती हैं। यह उनकी जीवनशैली और उनके सिद्धांतों को दर्शाता है, जहां वह भव्यता की बजाय सरलता को प्राथमिकता देती हैं।

Full View

Tags:    

Similar News