शिंदे के बयान से एनडीए में हड़कंप, सरकार गठन से पहले कर दी बड़ी मांग

महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे आए हुए काफी दिन हो गए हैं, लेकिन सीएम फेस को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। ऐसे में सरकार गठन में हो रही देरी को लेकर विपक्ष भी लगातार हमलावर है। इस बीच, एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसने बीजेपी की टेंशन को बढ़ा दिया है;

Update: 2024-12-02 11:21 GMT

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे आए हुए काफी दिन हो गए हैं, लेकिन सीएम फेस को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। ऐसे में सरकार गठन में हो रही देरी को लेकर विपक्ष भी लगातार हमलावर है। इस बीच, एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसने बीजेपी की टेंशन को बढ़ा दिया है।


महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर अभी भी महायुति में खींचतान मची हुई है। अभी तक सीएम पद के लिए नेता का चुनाव नही हो पाया है और अब सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने गांव से लौटने के बाद बड़ा बयान दिया है। जिसने बीजेपी की चिंता को बढ़ा दिया है।

एकनाथ शिंदे ने कहा है कि लोग मानते हैं कि मुझे ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए। उन्होंने इशारों ही इशारों में अपनी इच्छा ज़ाहिर कर दी है। शिंदे ने कहा कि मैं आम लोगों के लिए काम करता हूं। मैं जनता का मुख्यमंत्री हूं। इसी वजह से लोग मानते हैं कि मुझे ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए। मैंने कॉमन मैन के तौर पर काम किया है तो स्वाभाविक है कि लोगों को लगता है कि मुझे मुख्यमंत्री होना चाहिए।

बता दें कि हाल ही में शिंदे अपने गांव चले गए थे। अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो सरकार गठन को लेकर हो रही चर्चाओं से नाखुश है। यही वजह है कि वो अपने गांव चले गए और उन्होंने गांव से लौटते ही अपने बयान से बीजेपी की नींद उड़ा दी है। कहा जा रहा है कि अब बीजेपी विधायक दल की बैठक 3 दिसंबर को होगी। दिल्ली से दो ऑब्जर्वर मुंबई आएंगे और विधायकों से चर्चा के बाद आधिकारिक रूप से सीएम फेस का ऐलान करेंगे और 5 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है। ऐसा में ये देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन बनता है।

 

Full View

Tags:    

Similar News